उदयपुर ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के सेक्रेटरी तुषार मेहता ने बताया कि हाल ही में हरिद्वार में आयोजित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती संघ के अधीनस्थ चौथी नेशनल ग्रैपलिंग रेसलिंग (कुश्ती) प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में शामिल मेवाड़ के ग्रेपलरों ने अपना पूरा दमखम दिखाते हुए मांगीलाल सालवी ने दूसरी बार गी–नोगी (गी – जूडो जैसी यूनिफॉर्म में लड़ना, नोगी– कुश्ती जैसी यूनिफॉर्म में लड़ना) इवेंट में गोल्ड मेडल जतिन पटेल गोल्ड मेडल गी–नोगी में श्वेतांक जोशी गोल्ड गी में सिल्वर नोगी में पायल मेहता ने सिल्वर गी में रिया आसवानी ब्रॉन्ज मेडल गी - नोगी में कृष्णा आसवानी सिल्वर मेडल नोगी में हर्ष जैन काव्य जैन ब्रॉन्ज मेडल नोगी में यश शर्मा व मंथन जोशी ने ब्रॉन्ज मेडल गी इवेंट में प्रात किया उदयपुर लौटने पर कमेटी की रुक्मणि लोहार रिंकू गोस्वामी शिक्षिका टीना प्रजापत ने स्वागत किया