चित्तौड़गढ़ और जयपुर में हुआ चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव- 2025 ...

( 1499 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 24 08:11

सांसद सी.पी.जोशी और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किया विमोचन

चित्तौड़गढ़ और जयपुर में हुआ चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव- 2025 ...

चित्तौड़गढ़। राजस्थान साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में यूथ मूवमेंट राजस्थान के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव - 2025‘ के पोस्टर का विमोचन सोमवार को चित्तौड़गढ और जयपुर में हुआ।
‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव - 2025‘ की मुख्य समन्वयक शांति सक्सेना ने बताया कि राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना के संयोजन में यूथ मूवमेंट के द्वारा 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय स्तर  पर  ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव‘ का आयोजन होगा। इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया में सोमवार को चित्तौड़गढ़ में सांसद सी.पी.जोशी ने साहित्य उत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव‘ के संयोजक और सूत्रधार अनिल सक्सेना मौजूद रहे। इसी प्रकार सोमवार को ही जयपुर में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपने आवास पर ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव - 2025‘ के पोस्टर का विमोचन किया । इस अवसर पर यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना मौजूद रहे।
मुख्य समन्वयक शांति सक्सेना ने बताया कि साहित्य उत्सव में विभिन्न लेखकों की पुस्तक परिचर्चाएं, हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थानी उर्दू, पत्रकारिता और इतिहास विषय पर विभिन्न सत्र, सिनेमा, ओटीटी व समाज पर परिसंवाद, नाटक मंचन, भवाई नृत्य, कठपुतली शो और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.