कॉलेज के गलियारों में खूब घूमे-फिरे, खूब की हंसी ठिठोली’

( 502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 24 13:11

’आरसीए पूर्व छात्र परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में शरीक हुए पांच सौ से ज्यादा विद्यार्थी’

कॉलेज के गलियारों में खूब घूमे-फिरे, खूब की हंसी ठिठोली’


उदयपुर, 24 नवम्बर। जीवन के उत्तरार्द्ध में डग भर रहे सैंकड़ों पूर्व कृषि छात्रों ने रविवार को एक-दूसरे को गले लगाकर न केवल पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि भूले-बिसरे किस्सों को याद करते हुए खूब अट्ट़हास किए। मौका था- राजस्थान कृषि महाविद्यालय पूर्व छात्र परिषद के 23 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का। पूर्व छात्रों के सम्मेलन में देश-विदेश के पांच सौ से ज्यादा छात्र शामिल हुए।
पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के गलियारों में घूमते हुए कॉलेज के दिनों की यादों ताजा किया। साथ ही एक-दूसरे से जुड़ने, मोबाइल नम्बर आदान प्रदान करते हुए भविष्य में नित्य एक-दूसरे से बतियाने का वादा किया। उल्लेखनीय है कि इस महाविद्यालय ने विश्व स्तरीय वैज्ञानिक दिए हैं। पदमश्री डॉ. आर.एस. परोदा, डॉ. एस.एल. मेहता, डॉ. पी.के दशोरा, डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़, डॉ. भागीरथ चौधरी जैसे अनेकानेक नाम हैं जिन्होंने देश-विदेश में नाम किया।
इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र सिंह बारहठ ने कहा कि परिषद की ओर से अगले वर्ष से प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को 6 स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। बारहठ ने बताया कि पूर्व छात्र परिषद को निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) वाला बनाने के प्रयास होंगे। इसके अलावा परिषद के तत्वधान में प्रतिवर्ष पूर्व छात्रों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस मौके पर परिषद की ओर से पूर्व छात्रों के लिए अतिथिगृह बनाने की पेशकश की गई। साथ ही इसके लिए कुलपति से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। अतिथिगृह निर्माण के लिए प्रयोग पूर्व छात्र ने अपने जन्म दिन पर एक हजार रूपए देने की घोषणा की।
संयुक्त सचिव व प्रवक्ता डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलेज के पूर्व छात्र रहे डॉ. डी.पी. शर्मा की स्मृति ने उनकी बहन हेमलता ने परिषद को दो लाख रूपए भेंट किए। स्वर्ण जयंती की दहलीज पर पहुंच चुके राजस्थान कृषि महाविद्यालय की नींव जुलाई 1955 में डॉ. ए. राठौड़ ने रखी। आरंभ में अतिथियों ने पूर्व छात्र परिषद की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.