स्वाद के रंग शिविर के संग प्रतियोगिता आयोजित

( 460 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 24 15:11

स्वाद के रंग शिविर के संग प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में प्रॅच दिवसीय समाजापयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर के चतुर्थ दिवस पर कुकिंग प्रतियोगिता को आयोजन हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि शिविर के चतुर्थ दिवस पर छात्राध्यापिकाओं ने कुकिंग प्रतियोगिता के आयोजन में बिना गैस कुकिंग मोड पर कोल्ड कॉफी, दही पूरी, बेसन के लड्डू, फ्रूट रायता, वेज सेण्डविच और कुरकुरे चाट एवं भेल, लस्सी बनाये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी, ज्योति गर्ग, मनिषा कुमारी, माया जाट संयुक्त रूप से रहे द्वितीय स्थान रीना डांगी, तारा वैष्णव, डिम्पल डांगी, शान्ति, नेहा एव हर्षिता रहे एवं तृतीय स्थान पर निर्मला मेघवाल, अंजना व वर्षा मीणा रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ कोमल कटारिया एवं श्री शिव प्रसन्न सिंह दहिया रहे। प्रतियोगिता में श्रीमती रंजना भटनागर, श्री पूर्णेश कोठारी, श्रीमती हीना जैन, डॉ. पायल पानेरी एवं डॉ. मीता जोशी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.