उदयपुर। साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी के पीआईएमएस-आईसीएस, उदयपुर के विफ्ट सेमिनार हॉल में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि आईआईटी प्रमाणित एआई विशेषज्ञ भास्कर गर्ग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न प्लेटफॉम्र्स की गहराई और उनकी उपयोगिता की जानकारी दी और स्टूडेंट्स के प्रश्नो का समाधान किया।
प्रारंभ में भास्कर गर्ग का स्वागत पीआईएमएस-आईसीएस के विभागाध्यक्ष देवर्षि मेहता और प्रधानाचार्या विप्रा सुखवाल ने सम्मानित किया। चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एआई तकनीक आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सहायक साबित हो रही है। कॉलेज की निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी फैकल्टी सदस्य और छात्र उपस्थित रहे। यह सत्र छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें उन्होंने एआई के उपयोग और भविष्य की संभावनाओं को लेकर गहरी जानकारी प्राप्त की।