पद्मश्री प्रेमजीत बारिया ने विद्यार्थियों से किया संवाद

( 407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 24 08:11

बताया जीवन में कला का महत्व, कहा-जल्द शुरू होगा दीव व उदयपुर के बच्चों में कल्चरल एक्सचेंज

पद्मश्री प्रेमजीत बारिया ने विद्यार्थियों से किया संवाद

उदयपुर,अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार पद्मश्री प्रेमजीत बारिया ने बुधवार को अपने उदयपुर प्रवास के तहत गुरुवार को आज विद्याभवन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सहित धार और वरड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर विद्यार्थियों से संवाद किया।
तीनों विद्यालयों में बारिया ने कक्षाओं कें पहुंच adकर विद्यार्थियों की रूचि, कला इत्यादि पर बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में कला का महत्व बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जल्द ही वे यहां के विद्यार्थियों को दीव और दीव के विद्यार्थियों को उदयपुर की सैर करवाते हुए कला व संस्कृति के आदान-प्रदान की मंशा को पूरा करेंगे। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान कि वे बच्चों को किसी न किसी कला से जोड़े। आठ अंतराष्ट्रीय बाल पेंटिंग अवार्ड्स से सम्मानित बारिया ने उदयपुर प्रवास के दौरान धार उमावि के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण सुथार, मनोहरलाल सुथार, उपाचार्य इंद्रा शर्मा, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, विद्याभवन प्रधानाचार्य पुष्पराज राणावत व कला शिक्षिका नीलोफर मुनीर आदि से संवाद कर यहां हो रही कला गतिविधियों की जानकारी ली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.