उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कान नाक गला रोग विभाग की ओर से पीजी कॉनक्लेव 2024 का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय वर्कशॉप में द्वारा कान,नाक एवं गला रोगों के ईलाज में पर गहन ब्रोंकोस्कोपी की भूमिका एवं आधुनिक तकनीको पर चर्चा व विचारों का आदान प्रदान किया गया। जिसमें प्रदेश भर के कान,नाक एवं गला रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कॉनक्लेव 2024,कान,नाक एवं गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.रिचा गुप्ता एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.शिव शंकर कौशिक के निर्देशन में हुई। वर्कशॉप में डॉ.शिव शंकर कौशिक ने ब्रोंकोस्कोपी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह एक जीवनदायक प्रक्रिया है जिसमें विशेष रूप से छोटे बच्चों के श्वास नली में फंसी बाहरी वस्तु को तुरन्त निकाला जाता हैं। इस कॉनक्लेव में विभाग के डॉ.महेश कट्टीमनी,डॉ.श्वेता आनंद,डॉ.कश्मीरा ने ब्रोंकोस्कोपी के विभिन्न व्याख्यानों पर प्रकाश डाला। इस पीजी कॉनक्लेव 2024 में उदयपुर के सभी मेडिकल कॉलेजों के कान,नाक एवं गला रोग विशेषज्ञों ने शिरकत की।
इस दौरान ब्रोंकोस्कोपी प्रॉसीजर का लाइव प्रर्दशन कर श्वास नली में फंसी हुई बाहरी वस्तु को निकाला गया और स्नातकोतर विद्यार्थियों को यह प्रक्रिया सिखाई गई। गौरतलब है कि पीएमसीएच में ब्रोंकोस्कोपी द्वारा कई बच्चों की श्वास नली में फॅसी वस्तु को निकालकर उनको नया जीवन दिया है।