डीडवाना में 24 नवंबर को ‘गौरव सेनानी रैली’ का आयोजन

( 820 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 24 10:11

डीडवाना में 24 नवंबर को ‘गौरव सेनानी रैली’ का आयोजन

  भारतीय सेना द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिये गौरव सेनानी रैली 24 नवम्बर 2024 को राजकीय खेल स्टेडियम, डीडवाना में आयोजित की जा रही है ।

            यह रैली सशस्त्र बलों के सैनिकों  की उत्कृष्ट सेवा और कृतज्ञता का सम्मान करने के लिए आयोजित की जा रही है, इस रैली का लक्ष्य भूतपूर्व सेनानियों और वीरनारियों की स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और उनके परिजनों के लिए नवीनतम निधियों एवं रोजगार अवसरों के बारे में जागरुकता बढ़ाना हैी

            रैली में भूतपूर्व सेनानियों, वीरनारियों एवं उनके परिजनों के लिये निर्धारित स्थानों से रैली स्थल तक आने जाने की सुविधा के साथ साथ  दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।  इस  रैली  में रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभाग जैसे, वेतन और भत्ते (पीएओ), संबंधित रेजिमेंटल पेंशन विभाग, ईसीएचएस, सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, जिला सैनिक बोर्ड, भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय (डीआईएवी) तथा  भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के कैम्प भी रैली में लगाये जायेंगे । राज्य सरकार के सौजन्य से बैंक समस्या निवारण विभाग इत्यादि के कैम्प भी आयोजित  कीये जायेंगे । यह रैली सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के साथ निरंतर समर्थन और नियमित संचार का प्रतीक है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.