पाहेर यूनिवर्सिटी के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंटरकॉलेजिएट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया । निर्देशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के डॉ मुकेश श्रीमाली ने सभी खिलाड़ियों तथा अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर निदेशक पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के डॉ. विनोद कुमार भदोरिया ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा कहां की किसी भी टीम की जीत उसके सभी खिलाड़ियों के मेहनत अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम होता है और सभी खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए।
आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को इस टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमें विजेता टीम पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की रहीं तथा उपविजेता टीम पेसिफिक कॉलेज ऑफ आर्ट्स की रहीं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीन फैकल्टी ऑफ एजूकेशन के डॉ. खेल शंकर जी व्यास ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उन्हें ओर आगे खेलने के लिए प्रेरित किया ।
निदेशक डॉ. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि किसी भी खेल में जीत हार मायने नहीं रखती बल्कि खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण है । साथ ही शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस टूर्नामेंट के सभी मैच करवाने पर सभी का धन्यवाद दिया । अंत में श्री नीरज श्रीमाली प्रिंसिपल पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा चैधरी द्वारा किया गया।