भूपाल नोबल्स  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन

( 613 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 24 10:11

भूपाल नोबल्स  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन

उदयपुर | भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कहानी लेखन, कविता लेखन, कविता पाठ आशु भाषण, निबंध लेखन एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता आदि सम्मिलित थी। संयोजक डॉ चंद्र रेखा शर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया एवं अपनी अभिव्यक्ति क्षमता को प्रकट करते हुए विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये तथा मानवीय संवेदनाओं से युक्त कविताओं का पाठ भी किया।  'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' विषय पर बोलते हुए प्रतिभागियों ने इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष को सभी के  समक्ष प्रस्तुत किया। अधिष्ठाता डॉ रेणू राठौड़ एवं सहअधिष्ठाता डॉ रितु तोमर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उपलब्ध मंच सभी को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं के लिए तैयार करता है तथा विद्यार्थी अपनी छिपी हुई बहुमुखी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने में सक्षम हो पाता है। विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत,मुख्य सचिव डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, कुलसचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़ एवं प्रबंध निदेशक श्रीमान मोहब्बत सिंह राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.