केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री का जैसलमेर दौरा

( 701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 24 09:11

केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री का जैसलमेर दौरा

जैसलमेर । केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जैसलमेर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

        केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा आकांक्षी जिले जैसलमेर का भ्रमण के दौरान बुधवार सायं ग्राम पंचायत चांदन में थार पारकर प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने

विभिन्न प्रकार की थारपारकर नस्ल की गायों का अवलोकन किया तथा उनके दूध की गुणवत्ता की जानकारी ली।

     इस मौके पर डॉ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार दूर दराज के गांव और गरीब के कल्याण के लिए कृत संकल्प तथा खेती और पशुपालन का संरक्षण और संवर्धन केंद्र सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने रेगिस्तानी एवं पहाड़ी और विकास से पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित कर इसमें विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर प्रयास किए हैं, इसीके अंतर्गत विभिन्न घटकों के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। वह अपनी यात्रा के दौरान आकाशी जिले में हुए विकास कार्यों एवं उन्नति की तस्वीर को खुद देखकर माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और केंद्र सरकार इसमें और अधिक तेज गति से विकास के लिए नए सुझावों और प्रयासों को शामिल करेगी।

   इस दौरान मंत्री केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ में विधायक छोटू सिंह भाटी,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह संधू एवं संबंधित विभागो के  अधिकारी उपस्थित थे।

    इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर आगमन पर सर्किट हाउस में विधायक छोटू सिंह भाटी के नेतृत्व में स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने स्वागत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.