सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे में रेंज स्तरीय सम्मान समारोह

( 313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 24 09:11

सभी जिलों की सुरक्षा सखियों का हुआ सम्मान

सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे में रेंज स्तरीय सम्मान समारोह

उदयपुर । उदयपुर रेंज पुलिस तथा यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण हेतु संचालित कार्यक्रम पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक राजेष मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सुरक्षा सखियों का रेंज स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन रिजर्व पुलिस लाईन स्थित सभागार में किया गया। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं और बालिका सुरक्षा पर व्यापक जागरूकता के लिए कार्य करने हेतु चयनित सुरक्षा सखियों का चयन सभी पुलिस थानों पर किया।
सम्मान समारोह में एएसपी हर्ष रतनू ने रेंज पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला सुरक्षा और बाल संरक्षण पुलिस की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने सुरक्षा सखियों द्वारा महिला सुरक्षा और बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे निःस्वार्थ प्रयासों की सराहना करते हुए महिलाओं, बालकों और पुलिस के मध्य की महत्वपूर्ण कडी बताया। समारोह मेंं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ हितेष मेहता ने सुरक्षा सखियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सुरक्षा सखियों को पीडित महिलाओं और बालकों के लिए प्रथम सौपान बताते हुए समाज स्तर पर जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने भी उपयोगी सुझाव दिए। सुरक्षा सखियों ने पुलिस अधिकारियों से विभाग के साथ कार्य करने में आने वाली मुख्य समस्याआें को साझा किया। सम्मान समारोह के दौरान रेंज के सभी जिलों से महिला सुरक्षा और बालिका सुरक्षा पर सराहनीय प्रयासों के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र पुलिस अधिकारियों एवं युनिसेफ प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए गए। समारोह के दौरान महिला थानाधिकारी राजसमंद संगीता, रिजर्व पुलिस लाईन के संचित निरीक्षक गुलाब सिंह, कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय आदि के साथ रेंज के सभी जिलों से 50 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.