जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

( 662 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 24 08:11

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

उदयपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को उदयपुर में प्रस्तावित उदयपुर एवं बांसवाड़ा संभाग की समीक्षा बैठक की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बुधवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने बैठक के एजेंड़ा पाईन्टस् पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं के साथ मुख्य सचिव की बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक के एजेण्डा पर पीपीटी के माध्यम से बिन्दू एवं विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गुड गवर्नेंस, जनसुनवाई, ई-फाइलिंग, कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं प्रगति, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान भारत सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने संपर्क पोर्टल पर विभाग वार लंबित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए 30 दिन से अधिक पुराने सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने की हिदायत दी। साथ ही यथासंभव सभी कार्य ई-फाइलिंग के माध्यम से संपादित करने, फाइल के निस्तारण का औसत समय यथासंभव कम करने आदि के संबंध में भी निर्देशित किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम को सफल बनाएं
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी और जिला दर्शन पुस्तिका के प्रकाशन के संबंध में की गई तैयारियों के बारे में जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा व एपीआरओ विनय सोमपुरा से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला दर्शन पुस्तिका एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए सभी विभागों को सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में चाही गई जानकारी व फोटोग्राफ्स सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया।
पंच गौरव कार्यक्रम का होगा आयोजन :
बैठक दौरान जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि सरकार की पहली वर्षगांठ पर पंच गौरव उत्सव मनाया जाना है। इसमें एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक फल तथा एक जिला एक गंतव्य के तहत चिन्हित पंच गौरव के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित विभागों को इसके लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग, खेल, वन, उद्यान व पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चयनित गौरव की विशिष्टता के बारे में जानकारी देता हुआ एक पृष्ठ का नोट (चिन्हीत करने का कारण व उसकी विशिष्टता) की सॉफ्टकोपी (वर्ड फाईल) मय उच्च क्वालिटी के फोटोग्राफ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उदयपुर के ई-मेल आईडी पर दिनांक 22 नवंबर, 2024 तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

यह है जिले के पंच गौरव :
1. उत्पाद - मार्बल, ग्रेनाईट व ग्रीन मार्बल के उत्पाद
2. खेल - तीरंदाजी
3. पेड़ प्रजाति -बांस/बेम्बू
4. फल - सीताफल
5. गंतव्य - फतेहसागर एवं पिछोला झील


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.