पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने आज सोलर वूमेन डॉक्टर मंजू जैन से सोलर कुकर में तरह-तरह के भोज्य पदार्थ कैसे बनाते हैं यह सीखा। अधिकतर छात्र में छात्राएं गुजरात से है इसलिए उन्हें सोलर कुकर में खमण कैसे बनाते हैं इसकी पूरी विधि अच्छी तरह से समझाइप पूरी वीडियो अच्छी तरीके से समझाई। बनने वाले यह सब भविष्य में बनने वाली डॉक्टर से अर्थात एक तरह से वर्किंग वुमन बनने वाली है उनके लिए सोलर कुकर एक वरदान सिद्ध होगा ऐसा डॉक्टर मंजू जैन ने बताया।
भवन के पीछे लगे रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग से कैसे वर्षा का पानी घर में स्थित ट्यूबवेल या हैंडपंप में कैसे डालते हैं यह जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन ने समझाया। छात्रों से कहा कि हर घर का वर्षा जल का पानी नालियों में नहीं बहाना चाहिए परंतु उसे भूमि जल में डालना ताकि गिरता हुआ भूमि जलस्तर बढ़ सके और आने वाली पीढ़ी को पानी की तकलीफ ना सहन करनी पड़े।
कार्यक्रम में डॉ. राम प्रकाश सैनी, सीनियर डेमोंस्ट्रेटर एनाटॉमी एवं एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं वेदिका, जिया , हर्षिता, कृपा, निशि, जपेश, आर्यन, हसनेन उपस्थित रहे।