सेवानिवृत कर्मचारियों हेतु "डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र अभियान 3.0" कैंप का आयोजन 

( 503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 24 07:11

सेवानिवृत कर्मचारियों हेतु "डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र अभियान 3.0" कैंप का आयोजन 

भारतीय रेलवे के समस्त सेवानिवृत पेंशनर एवं परिवार पेंशनर जो कि विभिन्न बैंको द्वारा अपनी मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे रहे है उनको माह नवम्बर में प्रति वर्ष जीवित रहने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। बैंको में लगातार भीड़ भाड़ रहने अथवा बैंक कर्मियों द्वारा अन्य कार्यों में वयस्त रहने के कारण पेंशनर  और परिवार पेंशनर को जीवित रहने का प्रमाण जमा करवाने हेतु कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इस जीवित प्रमाण पत्र ऑन लाईन माध्यम से जमा करने हेतु नेशन वाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अजमेर मंडल के पेंशनर द्वारा जीवित रहने का प्रमाण पत्र जमा करने से वंचित रह गये पेंशनर /परिवार पेंशनर जो अब तक बैंको है अथवा जिन्होंने अभी तक जमा नहीं करवाया है वे जीवित प्रमाण पत्र ऑन लाईन जमा करने की प्रक्रिया को समझकर ऑन लाईन जमा करा सकते हैं जिससे कि भविष्य में अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑन लाईन भर सकें। इस हेतु पेंशन/परिवार पेंशन, अपने पीपीओ की प्रतिलिपि, आधार कार्ड नम्बर, ईमेल आई डी., पेन कार्ड नम्बर एवं बैंक अकाउन्ट नम्बर के साथ केम्प  में उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑन लाईन भर सकते है व इस प्रक्रिया को समझ भी सकते हैं। इस हेतु मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यह केम्प आयोजित किये जा रहे है जिसके अंतर्गत अजमेर में मंडल  कार्यालय में दिनांक 21 नवंबर 2024 को, उदयपुर सिटी में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 24 नवंबर 2024 को, आबू रोड में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 27 नवंबर 2024 को तथा भीलवाड़ा में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 30 नवंबर 2024 को प्रातः 10:30 से शाम 5:30 बजे तक जीवित प्रमाण पत्र कैंप आयोजित किए जाएंगे। 

अतः जिन पेंशनर / परिवार पेंशनर जिन्होने अब तक बैंको में जीवित रहने का प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है वे अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.