कार्यक्रम की शुरुआत मे श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब के सफलतापूर्वक 21 वर्ष पूर्ण करने मे परिवार, कार्यकारिणी व सदस्यों के योगदान की सराहना की । चार नृत्यों के बीच के अंतराल मे गट्टानीज के मन की बात के द्वारा स्मृति शेष के जी गट्टानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा गट्टानी ने पूरे परिवार सहित श्रीयुत के उद्देश्य नारायण से नर सेवा श्रेष्ठ को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
मुस्कान क्लब व शहर के प्रबुद्ध आमंत्रित स्वजनों की स्नेहिल उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्सव के रुप मे परिवर्तित किया व स्टेज से नाच - गानों के साथ स्नेह भोज का आयोजन हुआ ।
चीफ केयरटेकर डा. श्रद्धा गट्टानी के संचालन में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठजनों ने 16 मनोहारी एकल व युगल नृत्यों का दर्शकों ने खूब तालियां व सीटी बजा कर आनंद लिया । प्रस्तुतियां देने वालों में श्रीमती शीला चौधरी, मधु शर्मा , राजू बड़वा, सुनीता शर्मा , सुधा व्यास , आशा चंडालिया , परमजीत कौर, कमल जुनेजा , भगवती इंद्रावत , नीलम कौशल , कुसुम त्रिपाठी , अशोक चौबीसा, विमल शर्मा, अरुण चौबीसा, नरेश शर्मा, प्रकाश जाजपुरिया प्रमुख थे। डांस कोरियोग्राफर प्रबुद्ध पाण्डे व शिप्रा चैटर्जी का उनके सफल निर्देशन पर विशेष सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मे श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब के सफलतापूर्वक 21 वर्ष पूर्ण करने मे परिवार, कार्यकारिणी व सदस्यों के योगदान की सराहना की । चार नृत्यों के बीच के अंतराल मे गट्टानीज के मन की बात के द्वारा स्मृति शेष के जी गट्टानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा गट्टानी ने पूरे परिवार सहित श्रीयुत के उद्देश्य नारायण से नर सेवा श्रेष्ठ को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
मुस्कान क्लब व शहर के प्रबुद्ध आमंत्रित स्वजनों की स्नेहिल उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्सव के रुप मे परिवर्तित किया व स्टेज से नाच - गानों के साथ स्नेह भोज का आयोजन हुआ ।