भूपाल नोबल्स के छात्र ने 'अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयोन्स' में प्राप्त की बड़ी उपलब्धि फहराया परचम 

( 502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 24 15:11

भूपाल नोबल्स के छात्र ने 'अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयोन्स' में प्राप्त की बड़ी उपलब्धि फहराया परचम 

उदयपुर  टोंक में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित "18वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयॉन्स" में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के दृश्य कला विभाग के छात्र रणवीर पटेल ने "यूथ आइकॉन अवार्ड 2024" जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। यह आयोजन अंतरंग कला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, टोंक के तत्वावधान में संपन्न हुआ। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़ ने बताया कि दृश्य कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन राणावत के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों  ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और कुल सचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने रणवीर पटेल और अन्य छात्रों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कमल सिंह राठौड़ द्वारा दी गई। विश्वविद्यालय परिवार ने इसे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.