जिला कलक्टर ने किया जीवाणुरोधी प्रतिरोध पत्रक का विमोचन

( 473 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 24 06:11

जिला कलक्टर ने किया जीवाणुरोधी प्रतिरोध पत्रक का विमोचन

उदयपुर,  पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित जीवाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने विभाग द्वारा निर्मित जीवाणुरोधी प्रतिरोध पत्रक का विमोचन किया। पोसवाल ने चिकित्सक की सलाह पर ही एंटीबायोटिक का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने पशुओं को भी अनावश्यक एंटिबायोटिक से बचाने की सलाह दी। संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने इस सप्ताह के बारे में जानकारी दी और कहा कि पंजीकृत एवं अधिकृत व्यक्तियों से ही पशुओं की चिकित्सा कराएं। डॉ. शरद अरोड़ा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही उचित एंटिबायोटिक का उचित मात्रा में उचित समय पर उचित अवधि तक ही उपयोग करे। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इन पत्रकों का जिले में वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. पदमा मील एवं श्री पन्नालाल शर्मा उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.