जैसलमेर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जल जीवन मिशन और अटल भू जल योजना की मासिक बैठक का आयोजन जिला कलक्टर व अध्यक्ष प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिला कलक्टर नें योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
घर घर जल से सम्बंधित, जल जीवन मिशन की अब तक की प्रगति का विवरण अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के.सी. मीणा द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया की हो चुके कार्यों के लिए बजट आवंटन नहीं होने से योजना की प्रगति प्रभावित हो रही है। जिला कलक्टर ने योजना के तहत घर घर जल कनेक्शन के लिए पूर्व में एकत्रित सहयोग राशि के ग्राम जल व स्वछता समिति के खातों मेँ जमा नहीं होने को गंम्भीरता से लेते हुए मुख्य कार्य कारी अधिकारी जिलापरिषद को इस संबंध में ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक मेँ अटल भू जल योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गयी। योजना के नोडल अधिकारी डॉ एन डी इणखिया नें योजना की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर नें योजना के तहत क़ृषि विभाग को आवंटित राशि को शीघ्र खर्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के तहत निर्मित होने वाली डिगियो की मासिक प्रगति कम होने कृषि विभाग को इस प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी नें माह सितंबर तक जल सुरक्षा योजनाओं में समावित कार्यों की जानकारी दी। जिला जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद को योजना से जुडी सभी ग्राम पंचायतो के प्रस्ताव शत प्रतिशत जुड़वाने के निर्देश दिए। बैठक मेँ योजनाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियो नें भाग लिया।