एसपीएसयू के लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी एस चौहान को गुजरात के राजपीपला में अखिल भारतीय सरदार पटेल नर्मदा ट्रेक के लिए नामित

( 1284 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 24 09:11

एसपीएसयू के लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी एस चौहान को गुजरात के राजपीपला में अखिल भारतीय सरदार पटेल नर्मदा ट्रेक के लिए नामित

लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी एस चौहान, डिप्टी डीन(छात्र कल्याण) और एसोसिएट एनसीसी अधिकारी सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर को 17 से 24 नवंबर, 2024 तक गुजरात के राजपीपला में अखिल भारतीय सरदार पटेल नर्मदा ट्रेक के लिए नामित किया गया है।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने लेफ्टिनेंट चौहान को बधाई दी और छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व कौशल पैदा करने में ऐसे राष्ट्रीय स्तर के शिविरों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समग्र शिक्षा और विकास के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
देश भर में एनसीसी के 7 निदेशालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 से अधिक कैडेट शिविर में भाग लेंगे | जूनाराज ट्रेक से शुरू होने वाला यह कैंप चुनौती और दृढ़ता का मिश्रण होगा, जिसमें कैडेटों को राजसी चोटियों के मनोरम दृश्य और समृद्ध जैव विविधता की झलक देखने को मिलेगी। कैडेट सुंदरपुरा गांव और कर्जन बांध का भ्रमण भी करेंगे, जो गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों और रोमांच का सार प्रस्तुत करेगा। इसके अतिरिक्त, शिविर कैडेटों के बीच सौहार्द और प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा |
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.