यूसीसीआई में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निःशुल्क पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ

( 1330 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 24 06:11

यूसीसीआई में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निःशुल्क पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ

उदयपुर, यूसीसीआई में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निःशुल्क पाठ्यक्रम आज से आरम्भ हुए। 

मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निःशुल्क पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ यूसीसीआई के संरक्षक एवं मेवाड - हारमनी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एच. बापना ने किया। उद्घाटन सत्र के दौरान श्री बी.एच. बापना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पी.एम.के.वी.वाई. के कौशल विकास केन्द्र में स्वागत किया एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बताया कि उदयपुर सम्भाग के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाने तथा उद्योगों को कार्यकुशल मैनपावर मुहैया करवाने के लिये यूसीसीआई द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। रोजगाार की तलाश कर रहे युवाओं के लिये पांच अलग-अलग प्रकार के ट्रेड में वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से रोजगारोन्मुख स्किल में प्रशिक्षित किया जायेगा।

वीटीसी चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष श्री हंसराज चैधरी ने बताया कि यूसीसीआई वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर को केन्द्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पी.एम.के.वी.वाई.) के कौशल विकास केन्द्र के तौर पर अधिकृत किया गया है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को सरकार द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा तथा यूसीसीआई की सदस्य इण्डस्ट्री में रोजगार मुहैया करवाया जायेगा।

वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के समन्वयक श्री यश शर्मा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों की अवधि लगभग दो से तीन माह की रहेगी जिसमें सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण के अलावा 15 दिन के लिये आॅन-जाॅब ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि यूसीसीआई के कौशल विकास केन्द्र द्वारा माईनिंग मेट, माईनिंग इलेक्ट्रीशियन, फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, फास्ट फूड सर्विस, सोलर पेनल इंस्टालेशन से सम्बन्धित ट्रेनिंग कोर्स संचालित किये जायेंगे। इन पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उच्च शिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। माईनिंग मेट एवं माईनिंग इलेक्ट्रीयन हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आरम्भ हो चुका है तथा अन्य ट्रेड हेतु प्रतिभागियों का पंजीकरण जारी है।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया एवं डाॅ. अशोक जेतावत आदि सदस्य भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.