चिकित्साषिविरमें 110 मरीजहुए लाभांवित

( 381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 24 06:11

बाड़मेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बाड़मेर एवं बाड़मेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्त्ववधान में अहमदाबाद के  ज़ाइडस हॉस्पिटल से दक्ष चिकित्सक द्वारा एक दिवसीय शिविर में 110 से अधिक रोगियों को परामर्श दियाण्
सचिव महेश सुथार ने बताया कि शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ केतन वेकारिया द्वारा 18, पेटआंत और पिताशय के मयंक गुर्जर  ने 30 तथा मस्तिष्क एवं रीड हड्डी के विशेषज्ञ डाक्टर आनंद शाह ने 60 रोगियों की जाँच कर अपनी सेवाएं प्रदान की 
   चिकित्सा प्रमुख किशोर शर्मा ने बताया कि सेवा सदन में प्रातः 9 बजे से शिविर का शुभरम्भ प्रांतीय संरक्षक व बाड़मेर जन सेवा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता,अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री द्वारा माँ भारती और पाथेय विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन से कियाण् रोगियों के पजीकरण कार्य में कोषाध्यक्ष धनराज व्यास,राजेंद्र बिन्दल,किशन गौड़,इन्दर सिंघवीतथा सेवा सदन के सुरेश जीनगर ओमप्रकाश दवे ने सेवाएं प्रदान कीण्
  कार्यक्रम में भरत मुंदड़ा,रमेश राठी,राजकिशोर अग्रवाल,भगवानदास ठारवाणी,हंसराज बिड़लासहित हॉस्पिटल संयोजक अतुल देवड़ा उपस्थित रहेण्


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.