संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल उदयपुर दौरे पर रहे

( 296 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 24 05:11

सर्किट हाउस में की बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों से मुलाकात

संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल उदयपुर दौरे पर रहे

उदयपुर,विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन एवं प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। श्री पटेल से शनिवार सुबह राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री शांतिलाल चपलोत, उपमहापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी प्रमोद सामर, गजपाल सिंह राठौड़ आदि ने भी आत्मीय भेंट की।
बार एसोशिएशन प्रतिनिधियों से की चर्चा
इस अवसर पर सर्किट हाउस में श्री पटेल से बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की तथा उदयपुर में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा, इस दौरान श्री पटेल ने बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों से उदयपुर में न्यायिक क्षेत्र, नवीन न्यायालय परिसर आदि के संबंध में चर्चा की एवं सुझाव लिए। ज्ञापन सौपनें के दौरान बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री पटेल को बताया कि दक्षिणी राजस्थान के बहुसंख्यक निवासी सामाजिक, आर्थिक, न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता से वंचित रहे है, क्योंकि राज्य के सबसे बड़े न्यायालय (उच्च न्यायालय) में न्याय प्राप्त करने हेतु नहीं जा सकते, इसी कारण से इस क्षेत्र की जनता विगत 43 वर्षों से राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थायी खण्डपीठ, उदयपुर में स्थापित करने हेतु मांग कर रही है। इस क्षेत्र की विशेष, ऐतिहासिक, भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थितियों व विशिष्ट संवैधानिक व्यवस्थाओं के आधार पर भी उदयपुर में स्थायी खण्डपीठ स्थापित किया जाना अपेक्षित है।
इस दौरान शम्भू सिंह राठौड़, रमेश नन्दवाना, भरत कुमार वैष्णव, बार कार्यकारिणी अध्यक्ष भरत जोशी, महासचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष बंशी लाल गवारिया, वित्त सचिव पंकज तम्बोली,के साथ अधिवक्ता रामकृपा शर्मा, गजपाल सिंह राठौड़, आशुतोष पुरी गोस्वामी, आदि मौजुद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.