उदयपुर, वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से आयोजित *ग्रीन हार्टफुलनेस दौड़ रविवार 17 नवम्बर 2024 को सुबह 7:00 बजे* फतेहसागर की पाल पर आरंभ होगी l हार्टफुलनेस केंद्र प्रभारी डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि ऐसे समय में जब हम जलवायु परिवर्तन और कार्बन फुटप्रिंट के बारे में बात कर रहे हैं, ग्रीन हार्टफुलनेस रन संभवतः आयोजित की जाने वाली सबसे अधिक सामयिक जलवायु जागरूकता दौड़ सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है की उदयपुर में अभी 200 से अधिक और भारत में 18000 से अधिक पंजीयन इस दौड़ के लिये हो चुके हैं। पंजीयन के लिये 149, 399 और 599 रुपये की तीन केटेगिरि रखी गयी हैं। हर्टफुलनेस क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती मधु मेहता ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित इस दौड़ मे प्रतिभागियों को दौड़ के पश्चात प्रमाण पत्र, अल्पाहार, टी शर्ट और मेडल भी प्रदान किया जायेगा। युवा प्रकोष्ट प्रभारी दीपक मेनारिया ने बताया कि सभी प्रतिभागी और हर्टफुलनेस अभ्यासी इसमें भाग लेने हेतु *फतेहसागर की पाल पर देवाली* छोर पर प्रातः 7:00 बजे एकत्रित होंगे और 7.30 पर दौड़ प्रारंभ होगी । जिन भाइयों बहनों ने किसी कारणवश पंजीकरण नहीं कराया है वह भी इसमें आमंत्रित हैं l दौड़ के पश्चात अल्पआहार एवं हार्टफुलनेस ध्यान का सत्र विद्या भवन केंद्र पर प्रातः 9:00 बजे होगा l रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को केनवास शूज , ट्राउजर एवं टी-शर्ट पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं l