डॉ. मेधा माथुर को IAPSM RAJCON 2024 में सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार से सम्मानित किया गया*

( 609 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 24 15:11

डॉ. मेधा माथुर को IAPSM RAJCON 2024 में सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार से सम्मानित किया गया*

उदयपुर,  गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ. मेधा माथुर को आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर द्वारा आयोजित IAPSM RAJCON 2024 में 120 शोध पत्रों में से सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार मिला। डॉ. माथुर ने 'स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा' विषय पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया, जो आज के समय में एक महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दा है।

इसके अतिरिक्त, डॉ. माथुर ने 'ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के अनुसंधान और प्रकाशन' पर प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला में रिसोर्स फैकल्टी के रूप में सत्र लिया। साथ ही, उन्होंने उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में 'स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' विषय पर सत्र की अध्यक्षता भी की। 

उनके योगदान से यह प्रमाणित होता है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध का महत्व बढ़ रहा है और यह स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार में अहम भूमिका निभा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.