माहेष्वरी समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव 

( 338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 24 05:11

माहेष्वरी समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव 

बाड़मेर। श्री माहेष्वरी पंचायत संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में गुरूवार को आषीर्वाद भवन में षाम को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में गोवर्धन पूजा, राधा-कृश्ण, षिव-पार्वती परिवार का विषेश पूजन व छप्पन तरह के बने व्यंजनों का भोग लगाया गया। तत्पष्चात आरती की गई। इसके बाद अन्नकूट में छप्पन प्रकार से बने व्यंजनों का भोजन प्रसाद के रूप में परोसा गया। 
      श्री माहेष्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने बताया कि गुरूवार को आषीर्वाद भवन में बने मंदिर राधा-कृश्ण व षिव-पार्वती परिवार में महिलाओं द्वारा वात्सल्य सेवा केन्द्र की साध्वी सत्यसिद्धा के सानिध्य में भजन कीर्तन सत्संग का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन के बाद षाम को छप्पन तरीके से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया। इसके बाद आरती उतारी गई। इसके बाद वात्सल्य सेवा केन्द्र की बेटियों का पूजन किया गया, इनकी आरती उतारी गई। तत्पष्चात इनको सर्वप्रथम भोजन करवाकर दक्षिणा दी गई। तत्पष्चात माहेष्वरी बंधुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। भोजन प्रसादी का लाभ माहेष्वरी समाज के सभी बंधुओं ने लिया। महाआरती व महाप्रसादी में सचिव दाऊलाल मूंदड़ा, कैलाश मेहता, पुखराज तापड़िया, हंसराज बिड़ला, ओमप्रकाश चंडक, नारायणदास राठी, प्रदीप राठी, सुशीला मेहता, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बिड़ला, रामकिषोर बिड़ला, मनोहर मूंदड़ा, सुधा डांगरा, पुश्पा राठी, नन्दू राठी, कौषल्या भूतड़ा, कपिल चंडक आदि माहेष्वरी समाज के बंधु उपस्थित रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.