आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचार सेतु प्लेटफॉर्म का उद्घाटन

( 547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 24 01:11

स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम

आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचार सेतु प्लेटफॉर्म का उद्घाटन

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं युएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन माध्यम से जनजाति आवासीय विद्यालयों के छात्रों से जीवन कौशल शिक्षा पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से संचार सेतु डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ किया गया। यह किशोरों को स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में सहायक होगा।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता टीएडी आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरामानी ने की। मुख्य अतिथि यूएनएफपीए इंडिया की डिप्टी कंट्री रिप्रेजेंटेटिव सुश्री लोर्ना रोल्स रही। यूएनएफपीए राजस्थान के राज्य प्रमुख डॉ. दीपेश गुप्ता, जनजाति विभाग से जिनेंद्र जैन, अनुराग भटनागर एवं गिरिराज कथीरिया भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान आयुक्त सुश्री केवलरामानी ने किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उपकरणों से लैस करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि संचार सेतु जैसे प्लेटफॉर्म सीधे जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं तक पहुंच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सुश्री रोल्स ने यूएनएफपीए की इस प्रकार की पहलों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए युवा पीढ़ी के समग्र विकास में स्वास्थ्य और कल्याण की भूमिका पर प्रकाश डाला।
संचार सेतु किशोरों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य देखभाल जैसे विषयों पर विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं में जागरूकता और स्वास्थ्य सुधार को प्रोत्साहन मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.