डीपीएस के युवा वैज्ञानिकों का विज्ञान राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चयन

( 1042 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 24 07:11

डीपीएस के युवा वैज्ञानिकों का विज्ञान राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चयन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 11 व 12 नवम्बर 2024 को दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जयपुर के भारतीय विद्या भवन, विद्या आश्रम में किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रदेशभर से आए हुए 70 विभिन्न विद्यालयों के लगभग 110 प्रतिभागियों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के दो युवा वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम फहराकर दिसम्बर माह में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी हेतु अपना नामांकन सुनिश्चित कर दिया है। विद्यालय में विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापिका श्वेता सोनी ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में कक्षा आठ के अनय वैश और धैर्यश पुरोहित ने वेस्ट मेनेजमंेट थीम के अंतर्गत झीलों की सफाई हेतु निर्मित रोबोट के प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल के सदस्यों का दिल जीत लिया। प्राचार्य श्री संजय नरवारिया ने बताया कि कुल 70 टीमों में से मात्र 14 टीमों को विजेता घोषित कर राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी हेतु चयन किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की टीम प्रथम स्थान पर विजेता रही। विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है। प्राचार्य श्री संजय नरवारिया ने प्रशिक्षिका श्रीमती श्वेता सोनी, विजेता टीम के छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की। उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने भी विजेताओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.