नशा मुक्ति पर कार्यशाला आयोजित

( 795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 24 13:11

नशा मुक्ति पर कार्यशाला आयोजित

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
ऐश्वर्या पीजी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.ऋतु पालीवाल द्वारा नशे के खतरों और इसके समाज और परिवार पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा से हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरोग्य सेवा संस्थान की ओर से श्री सुनील पंचोली और उनकी टीम मौजूद रहीं।
विशेषज्ञों ने बताया कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन को भी बुरी तरह प्रभावित करता है, और इससे युवा अपनी शिक्षा और करियर को भी खतरे में डाल सकते हैं। सत्र में नशा मुक्ति के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और सफल जीवन जी सकते हैं। कुछ छात्रों ने नशा मुक्ति की प्रक्रिया के बारंे में सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया। इस दौरान नशा छोड़ने की इच्छाशक्ति और सकारात्मक आदतें विकसित करने के महत्व पर जोर दिया गया।
आरोग्य सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि वे युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं। उनका उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच का विकास करना और समाज को नशामुक्त बनाना है। कार्यक्रम के अंत में सुनील पंचोली और उनकी टीम को महाविद्यालय की तरफ से स्मृति चिह्न भेट किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.