निःषुल्क चिकित्सा षिविर 16 को 

( 569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 24 08:11

बाड़मेर। बाड़मेर जन सेवा समिति, भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जायड्स हाॅस्पिटल अहमदाबाद द्वारा एक दिवसीय निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन 16 नवंबर षनिवार को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेवा सदन में किया जाएगा। षिविर में कैंसर, पेट, पिताषय एवं आंत रोग, मस्तिश्क एवं रीढ़ की हड्डी के रोगियों की जांच की जाएगी, साथ ही परामर्ष दिया जाएगा।

बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने बताया कि षिविर में पेट, पित्ताषय एवं आंत रोग के वरिश्ठ विषेशज्ञ डा. मयंक गुर्जर सेवाएं देंगे, जो कि पेट दर्द, पित्ताषय में सूजन, पथरी, पेट में कैंसर की गांठ, हर्निया, एपेंडिक्स में सूजन, मलमार्ग की समस्या, उल्टी और षौच में खून आना, पैंक्रियास, अग्नाष्य में सूजन, पथरी, इन्फेक्षन आदि के मरीजों की जांच कर उपचार करेंगे। साथ ही मस्तिश्क एवं रीढ़ की हड्डी रोग वरिश्ठ विषेशज्ञ न्यूरो सर्जन डा. आनंद षाह सेवाएं देंगे, जो ब्रेन ट्युमर, ब्रेन हेमरेज, मिर्गी, पैरालिसिस, गर्दन, पीठ व कमर में दर्द एवं जकड़न, रीढ की हड्डी में फ्रेक्चर, हाथ व पांवों का सुन्न होना या झनझनाहट होना आदि रोगों की जांच व उपचार करेंगें। मेहता ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मरीज इस षिविर से लाभांवित होंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.