आमजन में विधिक जागरूकता हेतु मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

( 757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 24 06:11

आमजन में विधिक जागरूकता हेतु मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सचल विधिक सेवा क्रेन्द्र मोबाईल वाहन को प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र में संचालित किये जाने हेतु श्रीमान् ओमी पुरोहित, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री केदारनाथ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वाहन दिनांक 11.11.2024 से 2.12.2024 तक प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र में संचालित रहेगा। उक्त वाहन के माध्यम से प्रतापगढ़ जिले के प्रत्येक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भ्रमण अवधि के दौरान कार्यक्रम अनुसार जिले में कार्यरत पैनल लाॅयर एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर्स के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पैनल लाॅयर एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर्स द्वारा रूटचार्ट के अनुसार सम्पूर्ण जिले में निर्धारित दिवस को वाहन के साथ रह कर आमजन को स्थानीय भाषा में विभिन्न सामान्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर दी जाएगी। 

कार्यक्रम के दौरान श्री प्रभात अग्रवाल-न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय प्रतापगढ, श्री योगेश चन्द्र यादव - न्यायाधीश एस.सी.एस.टी न्यायालय प्रतापगढ, श्रीमती रामकन्या सोनी-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल चीफ श्री हरीश बाठी प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.