जिला कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक

( 985 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 24 04:11

मोहनगढ़ में मौसमी बीमारियो पर कंट्रोल के हो पुख्ता प्रबन्ध

जिला कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक

जैसलमेर,  जिले में पानी, बिजली, सडक,स्वास्थ्य,शिक्षा, पशु चिकित्सा आदि आवश्यक सेवाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमो की    सप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्ष्ता में आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। उन्होंने बताया कि प्रकरणों के निस्तारण में तत्परता के साथ ही संतुष्टि का प्रतिशत भी बढ़ाए। उन्होंने पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि 61 दिवस से 180 दिवस तक के प्रकरण बकाया है उनको निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल जनपरिवेदनाओ को परिलक्षित करता है इसलिए इस पर आने वाले शिकायतों का तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करवाए ताकि आमजन को समस्या का समाधान कर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण में यथासंभव परिवादी को संतुष्ट करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रतिदिन आधा घंटा राजस्थान संपर्क पोर्टल देने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री की यात्रा के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओ को निस्तारण के साथ कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य को प्राथमिकता से लें। उन्होंने भूमि आवंटन, प्रशासनिक स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, कार्यादेश जारी करने आदि सभी की नियत टाइमलाइन के अनुसार मॉनिटरिंग करने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि हर हाल में अगले बजट से पूर्व इस बजट के कार्य पूर्ण कर लिए जाने चाहिए।

उन्होंने पानी और विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि टूरिस्ट सीजन के दौरान शहर में अबाध बिजली और पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मौसमी बीमारियों के उपचार के लिये सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें एवं पर्याप्त मात्रा में दवाईयॉं उपलब्ध रखें। उन्होंने जिले के मोहनगढ़ कस्बे में मलेरिया एवं मौसमी बीमारियो के बारे में चर्चा की ओर मच्छरों के फैलाव रोकने को फोगिंग कराने, एमओएल डालने आदि उपाय करने को कहा।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीएम किसान की ईकेवाईसी, पालनहार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सत्यापन, चारदिवारी और विद्युत कनेक्शन रहित स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति की साप्ताहिक प्रगति की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बगड़िया, उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.