मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

( 1253 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Nov, 24 14:11

के डी अब्बासी 

मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

कोटा, मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विज्ञान नगर में नि:शुल्क अस्थमा, शिशु रोग, एवं मनोरोग के लिए विशेष चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्थमा (श्वास) संबंधी रोग, मनोचिकित्सा, बाल रोग, स्त्री रोग, एवं इलेक्ट्रो एक्युपंचर थेरेपी के माध्यम से लाइलाज बीमारियों का इलाज किया गया।

शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनल शैख, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एन डी पठान, डॉक्टर अकील अहमद खान, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमीना खान, और डॉक्टर समद खान द्वारा इलेक्ट्रो एक्युपंचर थेरेपी के माध्यम से रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया गया। 

इस अवसर पर 175 से 200 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श, जांच और दवाइयां वितरित की गईं। मौसमी बीमारियों और डेंगू के मद्देनजर शिविर में आए रोगियों की डेंगू जांच, शुगर जांच, ईसीजी, और आधुनिक मशीनों के द्वारा अस्थमा (श्वास संबंधी) की नि:शुल्क जांच की गई।

शिविर के प्रबंधक जनाब जाकिर आसफी साहब ने बेहतर प्रबंधन और ट्रस्टी के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया। शिविर में हुए फ्री जांचों का खर्चा CBC के लिए मुजीबुर्रहमान साहब (देवली), शुगर के लिए जनाब अहतशामुद्दीन सिद्दीकी साहब (बारां), डेंगू के लिए मुश्ताक साहब (जयपुर), और 35 स्पाइरोमेट्री टेस्ट (अस्थमा जांच) के लिए ट्रस्टी जनाब राशिद खान (कोटा) ने वहन किया। सभी सहयोगकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया, साथ ही उनके कारोबार में बरकत की दुआ की गई।

इस मौके पर सेवा देने वाले इमाम मंसूरी, सलीम अब्बासी, निसार अहमद, अब्दुल नासिर, लईक अहमद, हयात खान, मोहम्मद हुसैन, मुकीम भाई, राशिद खान और पूरी स्टाफ एवं एमआर टीम का विशेष योगदान रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.