आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित गति से समाधान हेतु लगेंगे अटल जन सेवा शिविर

( 852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Nov, 24 05:11

श्रीगंगानगर,  राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूरी होने तक अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। राज्य स्तर से आयोजित शिविरों का पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जायेगी।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तर पर जनसुनवाई, द्वितीय गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन होगा, जिसमें एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। अटल जन सेवा शिविर में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भाग लेकर समस्याओं, परिवेदनाओं का निराकरण करेंगे। शिविर के दिन राजकीय अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस में अटल जन सेवा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। शिविर में आने वाले परिवादियों के लिये बैठने, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की जाये।
अटल जन सेवा शिविर के सफल आयोजन के लिये लगाये जिला स्तरीय अधिकारी
जिला कलक्टर ने जिले में आयोजित होने वाले अटल जन सेवा शिविरों के सफल आयोजन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये पांच जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक वार जिम्मेदारी दी है। ब्लॉक करणपुर के लिये एडीएम सर्तकता श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ के लिये एडीएम सूरतगढ़, पदमपुर के लिये न्यास सचिव, गंगानगर के लिये उप निदेशक महिला एवं बाल विकास तथा सादुलशहर के लिये सहायक कलक्टर एसीएम कोर्ट गंगानगर को पर्यवेक्षण हेतु लगाया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.