सी एस आई आर – सूक्ष्मजीव प्रोधोगिकी संस्थान (CSIR- IMTC ) चंडीगढ एवं एसोशिएशन ऑफ सीनीयर लाईब्रेरी प्रोफेशन्ल्स (एसलिप ) के संयुक्त तत्वाधान मे “टेक्नोलोजीकल ब्रेकथ्रू एण्ड लाईब्रेरीज़ : प्रजेन्ट एण्ड बियोण्ड” विषय पर आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय एसलीप कांक्लेव मे देश के नेक्स्ट जनरेशन लाईब्रेरीयंस एवं विश्व के सबसे बड़े पुस्तकालय संगठन इफ्ला “वाल ऑफ फेम “ मे नाम शुमार राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष एवं कोटा संभाग के सार्वजनिक पुस्त्स्कालय के नोडल ओफ़ीसर डा दीपक कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय एसलिप बेस्ट प्रोग्रेससिव लाईब्रेरीयन अवार्ड , 2024 से प्रोफेसर डा.आर के कोहली कुलपति एमीटी विश्वविधालय मोहाली, डा एस कार्तिकेन निदेशक सूक्ष्मजीव प्रोधोगिकी संस्थान (CSIR- IMTC ) चंडीगढ , डा आर पी कुमार अध्यक्ष एसलीप , डा राजकुमार भाकर सचिव एसलीप एवं डा वी सी यादव सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महाविधालय चंडीगढ़ द्वारा शाल, साएटेशन एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर डा दीपक कुमार श्रीवास्तव ने “इज दी लाईब्रेरीयन गोइंग टु एक्सटींक्ट इन नियर फ्यूचर बाई क्विकली एक्सेप्टींग टेक्नोलोजीकल चेंज” थीम पर आयोजित पेनल डीस्कशन मे बतौर प्रिंसीपल डीस्कसेंट हिस्सा लेते हुये कहा कि – तकनीकी परिवर्तन से भविष्य मे लाईब्रेरीयन विलुप्त नही होंगे क्योंकि टेक्नोलोजी असीस्ट करती हे सुपासीट नही, लेकिन यह महत्वपूर्ण हे कि लाईब्रेरीयन्स को अपडेट एवं अपग्रेड होना होगा साथ ही इसके लिए रीस्कील एवं अप्सकील पर ध्यान देना होगा | परिवर्तन होते रहेंगे , और यह सभी प्रोफेशन मे हे लेकिन अपडेट एवं अपग्रेड होना आवश्यक है |
इस अवसर पर डा दीपक कुमार श्रीवास्तव ने “ फोर्टीफ़ाएंग लाईब्रेरी सिस्टम – स्ट्रेटेजी फॉर ओवरकमिंग सीक्यूरिटी चेलेंजेज़” विषय पर अपना शोध पत्र प्रजेन्ट किया |