30 नवंबर तक करवानी होगी एनएफएसए में चयनित लाभार्थियों को ई-केवाईसी

( 694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 24 07:11

श्रीगंगानगर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को 30 नवंबर 2024 तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवानी होगी। जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को पूर्व में 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी करवानी थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की ई-केवाईसी समस्त उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा की जा रही है। जिले के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी 30 नवम्बर से पूर्व निकटतम उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें।
उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने से वंचित रहे सभी लाभार्थी योजना का लाभ सतत् रूप से प्राप्त करने के लिए बिना देरी किए ई-केवाईसी करवा लें। इसमें प्रत्येक सदस्य का पोस मशीन से आधार बेस्ड बायोमेट्रिक सत्यापन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.