नवो बाड़मेर के तहत स्वेच्छा से किया श्रमदान

( 1039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 24 05:11

नवो बाड़मेर के तहत स्वेच्छा से किया श्रमदान

बाड़मेर। बाड़मेर जन सेवा समिति, भारत विकास परिषद एवं सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय अस्पताल परिसर स्थित पूनम उद्यान व आस-पास के क्षेत्र की नवो बाड़मेर के तहत साफ सफाई के लिए श्रमदान शिविर संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, वात्सल्य सेवा केन्द्र की साध्वी सत्यसिद्धा, भाटी कोरीयर एवं कार्गों प्रा.लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविन्दसिंह भाटी के सानिध्य में रविवार को रखा गया। श्रमदान शिविर में ज्योति विद्या पीठ उण्डखा, अपेक्स पब्लिक स्कूल सहित संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने जमकर श्रमदान किया। श्रमदान के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई। 

सेवा संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष काछबदान चारण ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान से अभिप्रेरत होकर श्रमदान शिविर रविवार को रखा गया था। इस शिविर में बाड़मेर जन सेवा समिति के कार्मिकों के साथ-साथ ज्योति पब्लिक स्कूल उण्डखा, अपेक्स पब्लिक स्कूल व सेवा संस्थान से जुड़े लोग स्वेच्छा से श्रमदान किया। इस अवसर पर भाटी कोरीयर एवं कार्गों लिमिटेड के मालिक गोविन्दसिंह भाटी ने जेसीबी मशीने मंगवाकर बड़े-बडे पत्थरों को हटवाया व विद्यार्थियों ने कचरा एकत्रित कर ट्रेक्टरों में भरवाया। इस अवसर पर मुष्ताक खान ने विद्यार्थियों व अस्पताल परिसर में आने वाले लोगों को जीव दया व जननी सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए पेम्पलेट वितरण किए। श्रमदान के अवसर पर गोविन्दसिंह भाटी, जालमसिंह, भारत विकास परिशद के ताराचंद जाटोल, महेष सुथार, चुन्नीलाल खत्री, जयदेव, खेमाराम पोटलिया, इन्द्रप्रकाष पुरोहित, काछबदान चारण, किषन गौड़, हरदान चैधरी, बलवंतसिंह, बंटी, जगदीष चैधरी तारातरा, राजू बिंदल, विजय चैधरी आदि ने श्रमदान किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.