रामायण की ‘सुलोचना’ अब निभाएंगी निरहुआ की दादी का किरदार!

( 4274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 24 05:11

रामायण की ‘सुलोचना’ अब निभाएंगी निरहुआ की दादी का किरदार!

रामानंद सागर की लोकप्रिय टीवी श्रृंखला रामायण में ‘सुलोचना’ का यादगार किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री पुष्पा वर्मा एक बार फिर पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने जा रही हैं। इस बार वे भोजपुरी फिल्म बलमा बड़ा नादान में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की दादी के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म दादी-पोते के रिश्ते पर आधारित है और पूरी तरह से भावनाओं से ओत-प्रोत कहानी पेश करेगी।

पुष्पा वर्मा ने अपने अभिनय के सफर को याद करते हुए बताया कि उनका फिल्मी सफर और समाज में लोगों का प्यार आज भी उनकी जिंदगी को रौशन किए हुए है। वह कोहराम फिल्म में अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर के साथ भी काम कर चुकी हैं और दिवाली के खास मौके पर अमिताभ के प्रतीक्षा बंगले में शामिल हुई थीं। वह कहती हैं कि तब की आत्मीयता और गहरी सामाजिक मेलजोल अब कम हो गए हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री ने उन्हें फिर से वही प्यार और सम्मान दिया है, जिसके लिए वह आभारी हैं।

फिल्म बलमा बड़ा नादान के सेट पर निरहुआ ने पुष्पा वर्मा के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बचपन से उनकी फिल्मों के बड़े फैन रहे हैं, और अब उनके पोते की भूमिका निभाना उनके लिए गर्व का क्षण है। पुष्पा वर्मा ने भी इस भूमिका को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया और कहा कि उनके लिए अपने किरदार में दादी के रूप में यह अनुभव बेहद आत्मीय और व्यक्तिगत रहा।

इस भूमिका के जरिए पुष्पा वर्मा ने अपनी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को ही अपनी दिवाली और छठ का त्योहार माना है, जो उन्हें इस नए किरदार के रूप में जीवित रखती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.