'ए रियल एनकाउंटर' 15 नवंबर को रिलीज़ होगी

( 2317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 24 08:11

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

'ए रियल एनकाउंटर' 15 नवंबर को रिलीज़ होगी

    मैकनील इंजीनियरिंग लिमिटेड के बैनर तले प्रदीप चुरीवाल द्वारा निर्मित और साबिर शेख द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म 'ए रियल एनकाउंटर' 15 नवंबर को देशभर में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर प्रसेनजीत चक्रवर्ती हैं। गुजरात में घटित एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में शाहबाज़ खान ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाई है। एक्शन, सस्पेंस और सामाजिक मुद्दों से भरपूर इस फिल्म में शाहबाज़ खान के अलावा एहसान खान, मुश्ताक खान, रज़ा मुराद, अली खान, हिमायत आलम अली, अखिलेश वर्मा, ब्रतूति गांगुली, अनिल नागरथ, राकेश पुजारा, संगीता सिंह, ऋषिकेश तिवारी, अमृत दुजारी और कलीम अख्तर की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म में एक कोर्टरूम ड्रामा भी शामिल है जो पुलिस कर्मियों के सामने आने वाली नैतिक उलझनों और दबाव को भी उजागर करता है। क्षेत्रीय संदर्भों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए इस थ्रिलर फिल्म को हिंदी के अलावा, गुजराती में भी रिलीज की जाएगी। बालकृष्ण श्रीवास्तव द्वारा ए वन सिने क्रिएशन के जरिए यह फिल्म पूरे भारत में वितरित की जाएगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.