श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी व किसान एक्सप्रेस ट्रेन में नववर्ष पर एलएचबी रैक लगेगा

( 1172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 24 07:11

श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी व किसान एक्सप्रेस ट्रेन में नववर्ष पर एलएचबी रैक लगेगा

श्रीगंगानगर,  नवर्ष की शुरुआत में इलाके की जनता को सौगात के तौर पर दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन के लिए नया एलएचबी रैक मिलेगा। रेल प्रशासन की ओर से इसके आवंटन की सूचना जारी की जा चुकी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार इसके साथ ही बठिंडा से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली किसान एक्सप्रेस के यात्री भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12482/12481 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा श्रीगंगानगर से से 4 जनवरी 2025 से एवं दिल्ली से 5 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा दिल्ली से 4 जनवरी 2025  से एवं बठिण्डा से 5 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
 उन्होंने बताया कि इन रेलसेवाओं में एलएचबी रैक के एक वातानुकूलित कुर्सी यान, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, एक द्वितीय शयनयान, 3 द्वितीय कुर्सीयान, 6 साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार व एक गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.