बांसवाड़ा में आगामी 20 से 27 नवम्बर तक लालीवाव मठ की ओर से आयोजित बहुआयामी विराट धार्मिक महोत्सव को लेकर मातृशक्ति की ओर से व्यापक स्तर पर धर्म जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत महोत्सव को लेकर मातृशक्ति में जागरण एवं सहभागिता संकल्प विस्तार के प्रयास लगातार जारी हैं।
गुरुवार को लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य एवं मातृशक्ति प्रमुख मिथिलेश कौशिक की अध्यक्षता में धर्मचेता महिला प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें धर्म जागरण एवं संवाद गतिविधियों की समीक्षा की गई और अब तक की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में महोत्सव संयोजक भुवनमुकुन्द पण्ड्या, कार्यालय संचालक मनोहर जोशी, ईश्वरदास वैष्णव सहित अन्य पदाधिकारियों ने महोत्सव की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर दीपिका भावसार, उषा, सपना व्यास, जशोदा भाटिया, कृष्णा मेहता, गायत्री पण्ड्या आदि प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए और आगामी दिनों में अभियान को तेज करते हुए महोत्सव में मातृशक्ति की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बनाई कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया।