सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह

( 1373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Nov, 24 11:11

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के 2024 बैच के स्नातकों के लिए ग्यारहवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय चेयरपर्सन डॉ. निधिपति सिंघानिया करेंगे। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश मुख्य अतिथि एवम श्री अन्नू मदनलाल कपूर, फिल्म और टेलीविजन अभिनेता, श्री सुनील शास्त्री, भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता तथा श्री दिलीप कुमार तिर्की, पूर्व कप्तान, भारतीय हॉकी टीम दीक्षांत समारोह के सम्मानित अतिथि होंगे। । डॉ. राघवपत सिंघानिया, प्रबंध निदेशक, जेके सीमेंट लिमिटेड, कर्नल (डॉ.) संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष और शिक्षा प्रमुख, एजुकेशन वर्टिकल, जेके सीमेंट लिमिटेड, प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव, अध्यक्ष, एसपीएसयू और अन्य गणमान्य व्यक्ति सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। दीक्षांत समारोह में स्नातक करने वाले छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित चेयरपर्सन गोल्ड मेडल और प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह स्नातक छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों को परिलक्षित करता है और शिक्षा, शोध और समग्र छात्र विकास में उत्कृष्टता के लिए एसपीएसयू की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.