उदयपुर। पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता बड़गांव प्रीमियर लीग का 7 नवंबर को साइफन-बड़गांव रोड पर स्थित वीबीआरआई कॉलेज मैदान पर शुभारंभ होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है।
आयोजन समिति के लवेश व्यास ने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 से 10 नवंबर तक चलेगी। अब तक बड़गांव, कड़िया, भुवाणा, बड़ी, वरड़ा, टीडी, पानेरियों की मादड़ी, गोगुंदा, झाड़ोल, उथरदा और बिलोता सहित 15 टीमों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीयन करवा लिया है। प्रत्येक टीम के लिए एंट्री फीस 2500 रूपए तय की गई है।
टेनिस बॉल से होंगे सभी मैच
प्रतियोगिता के सभी मैच टेनिस बॉल से और आठ-आठ ओवर के होंगे। पंचायत क्षेत्र की किसी भी जिले की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी। विजेता टीम को 21 हजार का और उप विजेता को 11 हजार का पुरूस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्ट मैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट फील्डर के साथ ही सिक्सर किंग ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया जाएगा।