सागर, मध्य प्रदेश निम्स युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, प्रो. अमेरिका सिंह ने सागर, मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान श्री प्रमोद कुमार अवस्थी, मुख्य प्रबंधक (विधि) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, बीना रिफाइनरी, सागर, मध्य प्रदेश से एक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई।
शिष्टाचार भेंट के दौरान, प्रो. अमेरिका सिंह ने श्री अवस्थी को निम्स युनिवर्सिटी में होने वाली 107वीं इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में आमंत्रित किया। यह सम्मेलन आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और विद्वान हिस्सा लेंगे। प्रो. अमेरिका सिंह ने इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने और समाधान निकालने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।
श्री प्रमोद कुमार अवस्थी ने निम्स युनिवर्सिटी के शैक्षणिक कार्यक्रमों और शोध गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, जो कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक है।
इस भेंट के दौरान, दोनों पक्षों ने आने वाले समय में और अधिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया। इस तरह की मुलाकातें न केवल शैक्षणिक समुदाय को मजबूती प्रदान करती हैं, बल्कि उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय बढ़ाने में भी मदद करती हैं।
प्रो. अमेरिका सिंह ने अंत में श्री प्रमोद कुमार अवस्थी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की चर्चाएं और सहयोग भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूने में सहायक सिद्ध होंगे।