बड़गांव में तीन मंजिला जर्जर मकान का कमजोर हिस्सा मेन रोड पर गिरा

( 2574 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Nov, 24 10:11

पर्यटन रोड पर बड़ा हादसा होते होते टला

बड़गांव में तीन मंजिला जर्जर मकान का कमजोर हिस्सा मेन रोड पर गिरा

उदयपुर। शहर से सटे बड़गांव में 60 फीट रोड पर किनारे स्थित तीन मंजिला जर्जर मकान का कमजोर हिस्सा शनिवार सुबह अचानक  रोड  पर आ गिरा। उस समय पर्यटन स्थलों से जुड़ी इस अहम रोड पर वाहनों की आवाजाही भी हो रही थी, इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।

मेन रोड पर स्थित यह मकान लंबे समय से जर्जर था। बारिश के समय भी हमेशा हादसे की संभावना बनी हुई थी। इसी बीच शनिवार सुबह इस मकान का बड़ा हिस्सा मेन रोड पर आ गिरा। तेज धमाके की आवाज से पास ही के मोहल्ले में रहने वाले लोग भी सहम गए। कई लोग दौड़कर घरों से बाहर आ गए। सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने तत्काल मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
सरपंच संजय शर्मा ने बाद में मकान मालिक मीठालाल हरकावत से संपर्क कर उनको जर्जर मकान को सुरक्षित स्थिति में लाने चेताया। पंचायत की तरफ से मकान मालिक को यह भी  चेताया  दिया है कि इस मकान के कारण कोई जनहानी हुई तो जिम्मेदारी आपकी रहेगी।

दिन भर रहता टैफिक, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

तीन मंजिला जर्जर मकान बड़गांव मेन रोड पर ही स्थित है। उदयपुर से चारभुजा जी, घसियार स्थित श्रीनाथजी मंदिर, हल्दीघाटी, रणकपुर, कुंभलगढ़ और महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली जैसे पर्यटन स्थलों के साथ ही सैकड़ों गांवों को शहर से सीधे जोड़ने वाली यही रोड है। इस पर दिन भर टैफिक चलता है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द इस मकान को पूरा हटाने की प्रशासन से मांग की है। इन दिनों इस रूट पर गुजराती पर्यटकों की आवाजाही भी काफी रहेगी। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.