जैसलमेर । जिले में दिनांक 22 अक्टूबर को आरोग्य सप्ताह का शुरू किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सा षिविर , व्याख्यान आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंगलवार धनतेरस के पावन पर्व पर रामगढ रोड़ स्थित योग भवन परिसर में भगवान धन्वन्तरी जयन्ती मनायी गई समारोह का उदघाटन डॉ. तांबल राम जुईया, उपनिदेषक आयुर्वेद विभाग जैसलमेर में दिपक प्रजवल्लित कर किया गया इसके पश्चात उपस्थित समस्त जिला मुख्यालय पर उपस्थित समस्त आयुष कर्मीयो एवं नागरीकगण ने भगवान धनवंतरी की आरती की विधि पूर्वक पूजा कर आरोग्य सप्ताह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ चम्पा सौलंकी, प्रधान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, डॉ रामनरेष शर्मा, पूर्व उपनिदेषक आयुर्वेद विभाग जैसलमेर, डॉ जे.आर पंवार पूर्व पीएमओ, डॉ. हेमतोष पुरोहित, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी।।, आयुर्वेद चिकितसाधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह,डॉ. कविता मीना, डॉ. छोटी कुमारी, डॉ. तगु, डॉ. रामबाबु, डॉ. रविप्रकाश, डॉ. भगवानदास, मुकेष मेघवाल, कनिष्ठ सहायक, आयुषकर्मी मदनसिह, सतार खां, महेष कुमार, सुरज देवी, झबू देवी तथा मरवो देवी आदि उपस्थित रहे।