जैसलमेर के युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में बेहतरीन कैरियर बनाने के लिए किया जा रहा है जागरूक

( 1538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 24 09:10

जैसलमेर के युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में बेहतरीन कैरियर बनाने के लिए किया जा रहा है जागरूक

जैसलमेर । नं. 5 वायुसैनिक चयन केंद्र वायु सेना जोधपुर से पधारे विंग कमांडर अभिषेक कटोच कमान अधिकारी और उनकी संम्पूर्ण टीम सार्जेंट वीं डी शमार्, सार्जेंट हरिप्रसाद तथा सिविल प्रशासन प्रभारी टी आर भील द्वारा जिले में हाल ही में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर अब तक जैसलमेर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं शहर और ग्रामीण विद्यालयों, राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय आई टी आई, एवं शहर के निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भारतीय वायु सेना में भर्ती प्रकिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

        कमान अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए साढ़े 17  से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भर्ती प्रक्रिया के लिये उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ ,अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce-nic-in पद और careerindianairforc-cdac- पद पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी FkÊ https%@@agnipathvayu-cdac- पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के अवसर पर अजय कुमार जांगिड प्राचार्य पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल डाबला, विशन सिंह राठौड़ प्राचार्य पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना जैसलमेर एवं जैसल क्लब के प्रेसीडेंट प्रकाश माहेश्वरी और क्लब मैनेजर मिस्टर देवड़ा का इस कार्य के सफलतापूर्वक आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.