भू-सूचनाविज्ञान विभाग  के छात्रों ने यू.ए.एस और ए.आई बूटकैंप 6.0 का प्रशिक्षण पूरा किया

( 2312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 24 09:10

भू-सूचनाविज्ञान विभाग  के छात्रों ने यू.ए.एस और ए.आई बूटकैंप 6.0 का प्रशिक्षण पूरा किया

संगम विश्वविद्यालय के भू-सूचना विज्ञान विभाग के छात्रों  ने हाल ही में यु.ए.एस. – ए.आई. संचार तकनीकों पर प्रतिष्ठित बूटकैंप 6.0 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित बूटकैंप, आईआईटी इंदौर द्वारा "स्वयान" परियोजना के तहत आयोजित किया गया  , जिसका उद्देश्य यू.ए.एस के क्षेत्र में मानव विकास के लिए क्षमता निर्माण करना था। गहन प्रशिक्षण इंदौर में हुआ।बूटकैंप का कार्य विषय ड्रोन और संबंधित प्रौद्योगिकी के बारे में था |
छात्रों को एरोडायनामिक्स की अवधारणाओं से परिचित कराया गया, जहां उन्होंने ड्रोन को असेंबल करना ,  यु .ए . वी. प्रणालियों का उपयोग करके सर्वेक्षण करना  और ड्रोन संचालन से संबंधित प्रमुख तकनीकी कौशल प्राप्त करने का प्रायौगिक अनुभव प्राप्त कराया गया । 40 घंटे से अधिक के कार्यक्रम में सैद्धांतिक शिक्षा को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के साथ जोड़ा गया, जिससे प्रतिभागियों को इस तेजी से आगे बढ़ने वाले क्षेत्र में व्यापक प्रशिक्षण को प्राप्त कराया गया ।प्रशिक्षण छात्रों के मूल्यांकन के साथ समाप्त हुआ, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को उनके कौशल और समर्पण की मान्यता में उपलब्धि के प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।संगम विश्वविद्यालय में जियोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार त्रिपाठी ने बूटकैंप में छात्रों की भागीदारी का समन्वय किया। डॉ. त्रिपाठी ने कहा , प्रशिक्षण वास्तव में समृद्ध था, और हमारे छात्रों ने असाधारण समर्पण दिखाया। मुझे उनकी सक्रिय भागीदारी और उनके कौशल पर गर्व है।छात्रों की उपलब्धियों को विश्वविद्यालय नेतृत्व से उत्साहपूर्ण समर्थन मिला। कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, उप  कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता और डीन प्रो. प्रीति मेहता ने छात्रों को बधाई दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.