9स्किन ने टीरा के साथ साझेदारी कर भारतीय बाजार में किया विस्तार

( 3754 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 24 11:10

- रिलायंस रिटेल के टीरा प्लेटफार्म पर स्किनकेयर उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी

9स्किन ने टीरा के साथ साझेदारी कर भारतीय बाजार में किया विस्तार

मुंबई: प्रसिद्ध स्किनकेयर ब्रांड 9स्किन ने रिलायंस रिटेल के टीरा के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग 9स्किन के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल से आगे बढ़कर भारत के ऑफलाइन रिटेल में प्रवेश का प्रतीक है। लॉन्च के मौके पर 9स्किन ने विशेष "स्किंडरेला" हाइड्रोजेल मास्क पेश किया है, जो केवल टीरा पर उपलब्ध होगा। यह मास्क गहरी हाइड्रेशन और त्वचा को पुनर्जीवित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

टीरा की सह-संस्थापक भक्ति मोदी ने कहा, “9स्किन के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। टीरा का उद्देश्य हमेशा से अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और नवीनतम स्किनकेयर उत्पाद उपलब्ध कराना रहा है।”

9स्किन की सह-संस्थापक नयनतारा ने कहा, "हम टीरा के साथ साझेदारी कर भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।" 9स्किन के उत्पादों की कीमत 999 रुपये से 1899 रुपये तक है, जो अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म और 9स्किन की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.