राजस्थान विद्यापीठ और भारत यूनिवर्सिटी चेन्नई के बीच एम.ओ.यू.

( 2943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 24 07:10

राजस्थान विद्यापीठ और भारत यूनिवर्सिटी चेन्नई के बीच कौशल विकास व इंटर्नशिप ट्रेनिंग को लेकर हुआ एम.ओ.यू.

राजस्थान विद्यापीठ और भारत यूनिवर्सिटी चेन्नई के बीच एम.ओ.यू.


भारत इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च विश्वविद्यालय चेन्नई के श्री बालाजी कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के फिजियोथैरेपी विभाग के बीच
संकाय-कर्मचारी और विद्यार्थियों के आदान प्रदान, कौशल विकास व संकाय विकास कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों के इंटर्नशिप प्रशिक्षण के लिए एक समझौता किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो.एस. एस. सारंगदेवोत,   बालाजी कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी के डीन डॉ एस. एस. सुब्रमण्यम, विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ तरुण श्रीमाली, कुलप्रमुख भंवर लाल गुर्जर , प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र मेहता की उपस्थिति रही।


इससे पूर्व जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के फिजियोथैरेपी विभाग में एक दिवसीय वर्कशॉप के अन्तर्गत दो अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। प्राचार्य डाॅ.शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि वर्कशॉप में दो अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं का आयोजन हुआ जिसमें डिएगो कैन्टोर, आस्टियोपैथ डी. ओं. पोस्टुरोलाॅजी, आधिकारिक अस्टियोपैथ महिला वाॅलीवाॅल टीम बारी, इटली  द्वारा विय स्पाईनल एण्ड पेरिफेरल जोईन्ट मेनीप्यूलेान के बारे में बताया गया कि अस्टियोपैथिक तकनीक से रीड् की हड्डी और जोडो के दर्द, मांसपेाियों में खिचाव जैसी समस्याओ में सुधार किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. हार्दिक पटेल, डायरेक्टर आफ फिजियोथैरेपी फोर्टिस हाॅस्पिटल मुंबई ने भी विचार साझा किए। इस अवसर पर डाॅ. विनोद नायर, डाॅ मानस काति, डाॅ कार्तिक, डाॅ प्रिया दाधीच, डाॅ नवज्योति गुप्ता, डाॅ रोनिता सोनी, डाॅ चिराग पुर्बिया उपस्थित थे । डाॅ सुमिता खाउण्ड ने धन्यवाद  दिया जबकि संचालन डाॅ. प्रज्ञा भट्ट तथा डाॅ. आरुशी टन्ड़न ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.